तनवीर
हरिद्वार, 11 नवम्बर। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 1 दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को चेकिंग के दौरान बहादराबाद थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सिन्टू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद को नशील इंजेक्शन समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि नशीले इंजेक्शन फेरूपुर निवासी संजीत से सस्ते दामों पर खरीदकर रूड़की और हरिद्वार में महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस के अनुसार संजीत भी पूर्व में थाना बहादराबाद से एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल वीरेन्द्र चौहान, जयपाल, मुकेश नेगी शामिल रहे।


