मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर का लोकार्पण, भव्य शोभा यात्रा निकाली

Haridwar News
Spread the love

विकास तीवारी


हरिद्वार 12 अप्रैल। 68 वां अखिल भारतीय वेदांत सम्मेलन एवं गुरु मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कृष्णा निवास एवं श्री पूर्णानंद आश्रम के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।आश्रम के परमाध्यक्ष्स महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरी महाराज ने बताया कि 68 वा अखिल भारतीय वेदांत सम्मेलन के साथ गुरु मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान अनुष्ठान किया जा रहा है।

मंगलवार को दक्ष मंदिर से शोभा या़त्रा कनखल चौक बाजार से निकाली गई। शोभा यात्रा श्री निवास एंव पूर्णानंद आश्रम पर समाप्त हुई।यात्रा मेे बडी संख्या मे श्रद्वालु भक्तो ने हिस्सा लिया भव्य शोभा यात्रा का जगह जगह लोगो द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल से प्रारंभ हुए अनुष्ठान में 13 अप्रैल वैशाखी श्री गुरु चरण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री गुरु मंदिर का लोकार्पण महोत्सव आयोजित होगा। जिसमें लोकार्पण की प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत व पतंजलि योगपीठ और योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरण गिरी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्याम चैतन्य पुरी महाराज के अलावा निर्माण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद सरस्वती महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे। परमाध्यक्ष्स महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरी महाराज बताया कि बुधवार 13 अप्रैल वैशाखी के दिन आयोजित कार्यक्रम में को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर का लोकार्पण दोपहर तक किया जाएगा जिसके बाद भंडारा और सायकाल गंगा घाट पर सामूहिक दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *