मातृसदन में संदिग्धों के घुसने की घटनाओं की पुलिस जांच में एक निकला मानसिक रोगी जबकि दूसरा प्रेमी जोड़ा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 21 अगस्त। जगजीतपुर स्थित मातृसदन आश्रम में संदिग्धों के घुसने की घटनाओं की कनखल पुलिस की जांच में षडयंत्र जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहली घटना में आश्रम में घुसा एक संदिग्ध मानसिक रोगी निकला है जबकि दूसरी घटना में एक प्रेमी जोड़ा एकांत की तलाश में आश्रम की तरफ चला गया था। एसएसपी ने आश्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए हैं। मातृसदन आश्रम की और से पुलिस को तहरीर देकर बीती 11 अगस्त की रात आश्रम में संदिग्ध व्यक्ति के घुसने की सूचना देने के साथ अगले दिन पुलिस को इस संबंध में प्रार्थना दिया गया था।

इसके करीब एक सप्ताह बाद 18 अगस्त को एक महिला व एक युवक के आश्रम में घुसने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी गयी थी। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने भी आश्रम में प्रैस कांफ्रेंस कर षड़यंत्र की आशंका जतायी थी। एसएसपी ने पुलिस को घटनाओं की जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आश्रम में संदिग्ध व्यक्ति के घुसने की सूचना पर जगजीतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आश्रम में घुसे संदिग्ध को चैकी लाकर पूछताछ की तो उसने नाम बबलू पुत्र बैजनाथ निवासी जिला छपरा बिहार बताया। उसने बताया कि वह वह रात में घाट या किसी शेल्टर में सो जाता था। लेकिन कुछ दिनों से रोजाना बारिश होने के कारण वह आश्रम के पीछे बने कमरे में सोने के लिए चला जाता था। और दिन में इधर उधर घूमकर मांग कर खाना खा लेता था।

पुलिस द्वारा मातृ सदन के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में पता चला कि कांवड़ के बाद से वह व्यक्ति यहां आस-पास घूमता रहता है और दिमागी रूप से परेशान है। वह लोगों के घरों और दुकानों के आगे मांगकर अपना पेट भरता है। काफी प्रयास के बाद भी उसके परिवारजनों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। व्यक्ति अभी भी चौकी में रह रहा है। उसके परिवारजनों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए उसके फोटो बिहार व अन्य राज्यो में भेजकर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में नियुक्त मनोचिकित्सक राजीव रंजन तिवारी द्वारा उसकी मेडिकल जांच की गयी है। जिसमें उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं बताई गई है।

दूसरी घटना की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुरूष की पहचान सावन पुत्र सतीश निवासी जगजीतपुर अड्डा थाना कनखल जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया है। जबकि महिला की अभी पहचान नहीं हो पायी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों प्रकरणों में अब तक की जांच में कोई षड्यंत्र सामने नही आया है, आश्रम की सुरक्षा के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। चैकी प्रभारी, चेतक मोबाइल और थाना मोबाइल के द्वारा पूर्व से ही आश्रम के आसपास लगातार गश्त की जा रही है।

जहां लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जाती है। चेतक को भविष्य में आश्रम के आसपास आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करने हेतु हिदायत दी गई है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से भी बात करके आश्रम के रास्ते पर चेतावनी बोर्ड्स लगाकर लोगो को चेताने व उक्त रास्ते पर न टहलने हेतु अवगत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *