किसी से कम नहीं है महिलाएं-गीता राजपूत

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 7 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान कर अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहा है। ऐसी ही एक महिला जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल में महिला पीआरडी गीता राजपूत 2016 से चुनाव, कांवड़ मेला, थाना ड्यूटी में निंरतर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

कोविड काल में अपनी डयूटी को अच्छे तरह से निभाने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। वर्तमान में जिला सूचना कार्यालय में सेवाएं दे रही गीता राजपूत का कहना है कि समाज की सेवा के लिए किसी ऊंचे पद रहना जरूरी नहीं है। सेवा का जज्बा हो तो बिना पद या छोटे ओहदे पर रहकर भी समाज की सेवा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। आज महिलाएं परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने के साथ समाज और देश की सेवा में भी योगदान कर रही हैं।

महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए में भी बदलाव आया है। जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिला है। लेकिन अभी भी महिलाओं के लिए काफी कुछ किया जाना बाकी है। काम के सिलसिले में घर से बाहर जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *