आईओसी ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषाहार किट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 जून। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्रयाल की अध्यक्षता में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को छठे माह की अंतिम राशन किट वितरित की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइंस के क्षेत्रीय प्रमुख संजीव कुमार कनौजिया ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा चलायी गयी निःक्षय परियोजना के अंतर्गत जनपद के 304 क्षय रोगियों को 6 माह तक अनुपूरक पोषाहार वितरण किया गया है। जिसमें से 276 क्षय रोगी रोग मुक्त हो गए है।ंं

जो कि परिणाम का 90फीसदी है। परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टी.बी.मुक्त भारत 2025 अभियान को सफल बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्रयाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार के आकांक्षित जनपद होने के कारण जनपद को टी.बी. मुक्त बनाने में आगे भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से इस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है। जनपद में फिलहाल 3500 से ज्यादा क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराई गई अनुपूरक पोषाहार किट का उपयोग करने से उनके इलाज में सहायता प्राप्त हुई है व मरीजों को क्षय रोग मुक्त करने में विभाग सफल रहा है। इस दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से नीरज सिंह, लंढौरा स्टेशन प्रमुख कमलेश राय, अनुराग जायसवाल, आशीष वर्मा, मोहम्मद सलीम, आशीष शर्मा, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *