डीएम और एसएसपी की कुशल रणनीति के चलते सकुशल संपन्न हुआ कांवड़ मेला-इरशाद अली

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 8 अगस्त। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया। किसान यूनियन पदाधिकारियों ने डीएम, एसएसपी के साथ एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आदि अधिकारियों को भी सम्मानित किया।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि दो वर्ष बाद हुए कांवड़ मेल को संपन्न कराना प्रशासन लिए चुनौतीपूर्ण था। जिला प्रशासन के मुखिया विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पाल ने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही। करोड़ों शिवभक्तों की सकुशल वापसी कराने में पुलिस प्रशासन पूरी तरफ सफल रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने मातहतों के साथ मिलकर दिन-रात अपने कर्तव्य का निवर्हन किया। एसएसपी व डीएम की संयुक्त रणनीति के चलते विशाल कांवड़ मेला बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ है। युवा प्रदेश अध्यक्ष अग्रज मिश्रा ने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में सभी अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। इसलिए भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान की ओर से अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।

सम्मानित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव संजय पाल, जिला संयोजक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, यशपाल सिंह, विनोद कश्यप, शाहनवाज शाह, बिजेंद्र चैहान, मुकेश कुमार, गोविंद, सैफ अली, शहीद हसन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *