’ईट राईट इंडिया’ मेले में एसएमएजेएन काॅलेज को मिला उत्कृष्टता प्रतिभाग सम्मान

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार 26 अप्रैल। एस.एम.जे.एन.काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विगत वर्ष ऋषिकुल में आयोजित ईट राईट मेले में प्रतिभाग करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डा.धनसिंह रावत के द्वारा कालेज के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को देहरादून में विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। देहरादून में आयोजित ईट राईट मेले के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के समक्ष काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा म्यूजिकल सींगिंग, योगा डांस भी प्रस्तुत किया गया।

जिसमें बाहर का जंक फूड कम से कम खाने और घर के पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जी, दूध, दही, फल, दाल आदि खाने पर बल दिया। म्यूजिकल सिंगिंग योगा डांस काॅलेज की एमए की छात्रा अनन्या भटनागर द्वारा निर्देशित एवं कोरियोग्राफ किया गया था। प्रतियोगिता में हमारे काॅलेज के छात्र-छात्रा सोनी, करिश्मा शर्मा, काजोल रौतेला, हिमानी ठाकुर, शिखा भारती, प्रवेश त्यागी, परीक्षा त्यागी, सिमरन, निधि बर्मन, राहुल, आकाश शर्मा, कुणाल कोरी आदि द्वारा इस इवेंट में प्रतिभाग किया गया था।

काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के दृष्टिगत फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तरखण्ड द्वारा नोडल आफिसर आर.एस.पाल, (डीओ फूड एण्ड सेफ्टी), संदीप मिश्रा सीनियर फूड सेफ्टी आफिसर, आशीष भार्गव द्वारा इसमें प्रतिभाग करने पर एस.एम.जे.एन. काॅलेज को भारत सरकार के खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभाग सम्मान पत्र दिया गया है, जो काॅलेज के लिए गर्व का विषय है। काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महराज ने काॅलेज को यह सम्मान पत्र प्राप्त करने पर प्राचार्य एवं समस्त काॅलेज परिवार को बधाई दी।

श्रीमहन्त ने कहा कि ईश्वर ने पौष्टिक आहार वाले पदार्थ बहुतायत में दिये हैं, इसलिए जंक फूड एवं महंगे खाद्य पदार्थों की ओर छात्र छात्राऐं आकृषित न हों। सम्मान पत्र भेंट कर अपनी शुभकामनायें देते हुए नोडल आफिसर आर.एस.पाल ने छात्र-छात्राओं से पौष्टिक भोजन लेने का आह्वान करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्यवर्धक भोजन खायेंगे तो आपको चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नियंत्रित जीवन शैली एवं दैनिक जीवन में शारीरिक रुप से सक्रिय रहने तथा पौष्टिक भोजन लेने का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के जागरुक कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं।

जिससे जनता में स्वस्थ जीवन शैली तथा पौष्टिक भोजन लेने के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरुकता बढ़े। इस अवसर पर आशीष भार्गव, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा. सरस्वती पाठक, डा.जे.सी. आर्य, विनय थपलियाल, मोहनचन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *