जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं को करा रहे मंदिरों के दर्शन,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार में स्थानीय युवाओ ने नया रोजगार शुरू किया है। यहाँ के युवा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाकर पहाड़ी पर स्थित मंदिरों के दर्शन करा रहे है, श्रद्धालुओं से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है। खड़ी पहाड़ी होने के कारण इस काम में भारी जोखिम है। पाबंदी के बावजूद पहाड़ी पर बाइक चढ़ाना नियमो का उलंघन है। वही पुलिस ने भी इस सम्बंध में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल कोविड कर्फ्यू के कारण मनसा देवी मार्ग पर रोप वे बंद है। इसका फायदा उठाकर कई स्थानीय युवक अपनी स्कूटी या मोटरसाइकिल पर मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन करा रहे है। पहाड़ी पर बाइक चढ़ाने की एवज में उनसे 100 से 200 ₹ चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं इन युवकों ने अब हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर अपने अड्डे भी बना लिए हैं। इन्हें जहां यात्री मिलता है वहीं से उन्हें दर्शन कराने के लिए मंदिर तक ले जाते हैं।

मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पहाड़ पर स्थित है चढ़ाई होने के कारण श्रद्धालुओं को जाने में काफी दिक्कत का सामना करते हैं, उसी का फायदा उठाते हुए इन युवकों ने ये नया रोजगार शुरू किया है। लेकिन यह किसी खतरे से कम नहीं है क्योंकि पहाड़ी रास्ता और खड़ी चढ़ाई साथ में भूस्खलन का खतरा होने के कारण ये काम काफी जोखिम भरा है।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार के सीओ सिटी अभय सिंह से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार मनसा देवी और चंडी देवी में चेतक द्वारा गस्त लगवाई जा रही है। उनके द्वारा कई गाड़ियां भी सीज की गई हैं। इसके लिए हरिद्वार के वन विभाग अधिकारी को भी जानकारी दी गई है क्योंकि ज्यादातर इलाका वन क्षेत्र में आता है इसलिए उनके द्वारा खुद एक रिपोर्ट बनाकर वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही है।

कहा कि मनसा देवी और चंडी देवी और जाने वाला रास्ता पहाड़ी क्षेत्र है और खड़ी चढ़ाई और ढलान होने के कारण जोखिम की स्थिति ज्यादा बन जाती है साथ ही बारिशों के दिनों में भू-खनन का भी खतरा रहता है ऐसे में यह कार्य किसी न किसी दुर्घटना को न्योता देने वाला हो सकता है इसलिए पुलिस द्वारा आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *