विडियो :-जांच दल ने किया निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

Politics
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 22 मार्च। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल की शिकायत पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहर में कुंभ मेला निधि से गलियों का निर्माण सही गुणवत्ता एवं मानको के अनुरूप कार्य ना किए जाने पर कार्य की जांच को एक विशेष दल हरिद्वार पहुंचा। दल में देहरादून से विभाग के मुख्य अभियंता वाईडी पांडे, अधीक्षण अभियंता रामलाल, अवर अभियंता इंद्र सिंह चैहान शामिल रहे। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में संजय त्रिवाल ने बताया जांच दल ने पाया कि ना तो गलियों में सही लेवल हो पाया है, न ही जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था है।

सीमेंट और रेट का मिश्रण भी सही नहीं है। विभाग द्वारा दिए गए मानकों का कहीं भी पालन नहीं किया गया है। जंाच दल ने सभी निर्माणाधीन गलियों, मार्गो जिसमें मनसा देवी रोपवे मार्ग, काजल मार्ग, रामप्रसाद गली, भारतीय भवन वाली गली, छोटा जोगीवाड़ा, चाट वाली गली, हाथी खाना, विष्णु घाट वाली गली, पुल के पास, भीमगोडा नई बस्ती में शिव मंदिर वाली गली, नाला निर्माण से जुड़े सभी जेई और ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ सभी निर्माण पुनः गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करवाने के निर्देश दिए हैं।

जांच दल के स्थल निरीक्षण के दौरान जिला महामंत्री प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संजय त्रिवाल, पर्यावरणविद रविन्द्र मिश्रा, संजय नैथानी, आशु शर्मा, फूल चंद जैन, विजेन्द्र जोशी, नरेन्द्र ओबराय, अजय वर्मा, सूरज गुप्ता,सौरभ पुरी, काका खन्ना, विनय त्रिवाल, मनोज विश्नोई, नीरज शर्मा, धीरज पच्भैय्या, राकेश शर्मा आदि मौजूद र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *