संतों ने किया नागा सन्यासियों के शिविरों का निरीक्षण

Dharm
Spread the love

कमल खड़का
नागा संन्यासियों को न हो कोई समस्या इसका रखा जा रहा ध्यान-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 22 मार्च। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव व कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में अखाड़े के संतो ने नागा सन्यासियों के शिविरों का निरीक्षण किया। तप कर रहे नागा संन्यासियों को कोई समस्या न हो इसके लिए व्यवस्थाएं परखी गयी। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से नागा सन्यासी कुंभ मेले में हरिद्वार आए हैं।

कुंभ मेले में महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान में भाग लेने हरिद्वार आए निरंजनी अखाड़े के नागा सन्यासियों के शिविर गणेश घाट, डामकोठी व शहर के आसपास लगे हुए हैं। जहां नागा सन्यासी साधना कर रहे हैं। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कोलकाता सहित विभिन्न राज्यों से अखाड़े के नागा संयासी हरिद्वार आए हैं। शिविरों में धूनी जलाकर तपस्या कर रहे सिद्ध और तपस्वी नागा संयासियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सोमवार को नागा संयासियों के शिविरों का निरीक्षण कर उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को परखा गया। उन्होंने कहा कि नागा संन्यासियों को कोई समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमहंत केशवपुरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत दिनेश गिरी, स्वामी आलोक गिरि आदि अखाड़े के संतजन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *