अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ हुई घटना की सिख समाज ने की निंदा

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 2 अप्रैल। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी कैंप में कुछ लोगों द्वारा किए गए दुव्र्यहार की निंदा करते हुए सिख समाज ने कुंभ मेला पुलिस आईजी संजय गुंज्याल से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्री गुरूनानक देव धर्मप्रचार समिति के पदाधिकारियों ने आईजी संजय गुंज्याल से भेंटकर घटना की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू व बाबा पंडत ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह बेहद कर्मठ अधिकारी हैं।

हरिद्वार में पोस्टिंग के बाद से ही वे सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंदों की सेवा में उनके योगदान का पूरा शहर साक्षी है। उनके जैसे कर्मठ अधिकारी के साथ अभद्रता निंदनीय है। सज्जन, मिलनसार अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार करना किसी को भी शोभा नहीं देता। सिख समाज इसकी घोर निंदा करता है। कुंभ मेला सद्भावना का संदेश देने वाला पर्व है।

कुंभ मेले के दौरान संत, महंतों, महापुरुषों के दर्शन होते हैं। इस तरह की घटनाओं गलत सदेश जाता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उज्जवल सिंह, बलविंदर सिंह, हरमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, सरदार रमणीक सिंह आदि शामिल रहे। भेंटवार्ता के बाद सिख समाज के लोगों ने मेला अधिकारी दीपक रावत व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से भी भेंटवार्ता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *