विडियो:-जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे ने रैली निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मांगे पूरी नहीं होने पर निर्माण कार्यो के बहिष्कार की चेतावनी भी दी
हरिद्वार, 25 जनवरी। जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पेयजल निगम निर्माण शाखा के अधिशासी अभियंता कार्यालय से शिवमूर्ति चौक, तुलसी चौक, अग्रसेन चौक होते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली गयी और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। रैली का नेतृत्व जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे के जिला संयोजक कुमार गौरव एवं धनसिंह नेगी ने किया। रैली में जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

रैली को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अभियंता इंजीनियर शशिभूषण शाह ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा एजेन्सी के साथ जो करार किया गया है, उस पर जल निगम एजेन्सियों की ओर से सक्षम अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं है। जल निगम से मुख्य अभियन्ता एवं जल संस्थान से प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता के हस्ताक्षर हैं। जबकि इस नीतिगत विषय पर विभागाध्यक्ष स्तर पर फैसला होना चाहिये था। अधिशासी अभियंता इंजीनियर राकेश चैहान ने कहा कि विधानसभा से पास हुए एक्ट के खिलाफ जाकर करार किया गया है।

कोई भी सामान्य आदेश एक्ट में दी गई व्यवस्थाओं को नहीं बदल सकता है। ऐसे में इस करार की कोई वैधानिकता नहीं है। रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में सिर्फ एक पैकेज के लिये करार हुआ था। लेकिन इसे बढ़ाकर दूसरे पैकेज तक किया गया है। अब 18 वर्ष तक योजनाओं का संचालन देकर सरकारी एजेन्सियों को समाप्त करने की पूरी तरह साजिश की जा रही है।

पेयजल व्यवस्था के निजीकरण हो जाने के पश्चात आमजनमानस को भी विकट परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जीपी गैरोला ने कहा कि पेयजल निगम एवं जल संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों में सरकार के उक्त फैसले के विरुद्ध रोष व्याप्त है। यदि सरकार द्वारा कर्मचारी हित में जल्द कोई फैसला नहीं लिया जाता तो कर्मचारियों को विवश होकर निर्माण कार्यो का बहिष्कार करने के लिए विवश होना पड़ेगा। किन्तु आम जनमानस की सुविधा का ख्याल रखते हुए पेयजल व सीवर संचालन व्यवस्था को बाधित नहीं किया जायेगा।


रैली में अनूप भण्डारी, नवीन प्रसाद, अमित, वैजन्ती, प्रवेश कुमार, अनिकेत शर्मा, विकास सैनी, शिवांक सैनी, दिनेश कुमार चैहान, अशोक हरदयाल, कुलदीप सिंह, अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, संजीव शर्मा, शिव शर्मा, अनुराग शर्मा, प्रियव्रत गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार, रश्मि, एकता, राजेश नेगी, संतोष कुमार, अनन्त सिंह बिष्ट, वन्दना रानी, सीमा विष्ट, वर्षा विष्ट, सुगन, सीएस कन्डवाल, विष्णु प्रसाद नौटियाल, नीरज, रामपाल, सुरेन्द्र, कमल, सतीश, मनीष, नीरु, वरुण, मयंक, विनोद, संजय, प्रवीण, गगन, पवन, सिद्धार्थ, मेघराज, मुकेश सहित सैकड़ो अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *