त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे साकेतवासी महंत रामकुमार दास-मदन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


संत समाज ने मदन कौशिक को दिया सांसद बनने का आशीर्वाद
हरिद्वार, 15 जनवरी। साकेतवासी महामण्डलेश्वर महंत रामकुमार दास महाराज की पैंतीसवी पुण्य तिथी पर संत समाज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रवणनाथ नगर स्थित रामानन्द आश्रम में श्री रामानन्दीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महंत विष्णुदास महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि समाज व देश को नई दिशा देने में संत महापुरूषों का अहम योगदान है। त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति साकेतवासी महामण्डलेश्वर महंत रामकुमार दास महाराज ने सदैव समाज का मार्गदर्शन करते हुए सद्मार्ग पर अग्रसर करने में योगदान दिया।

महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज का अहम योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में सहयोग का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि पूज्य दादा गुूरू साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज के अधूरे कार्यो को पूरा करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी एवं महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज संत समाज की दिव्य विभूति थे।

धर्म शास्त्रों का उनका ज्ञान विलक्षण था। युवा संतों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। महामण्डलेश्वर प्रबोधानन्द गिरी एवं बाबा बलराम दास हठायोगी महाराज ने कहा कि मानव कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज विद्वान संत थे। स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि संत महापुरूषों के प्रति श्रद्धा व्यक्ति को उच्च पद पर ले जाती है। संत समाज के आशीर्वाद से वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होकर मदन कौशिक देश सेवा में योगदान करेंगे।

इस अवसर पर श्रीमहंत विष्णुदास, विधायक मदन कौशिक, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, महंत रघुवीर दास, महंत प्रेमदास, महंत बिहारी शरण, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत प्रबोधानंद गिरी, महंत राजेंद्र दास, महंत सूरज दास, महंत गोविंददास, महंत दामोदर दास, महंत अंकित शरण, महंत दुर्गादास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, महंत प्रहलाद दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, स्वामी शिवानन्द, महंत प्रकाशानंद, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी रामानंद सरस्वती, महंत लंकेश दास, महंत रामदास, रविबाबू सहित कई संत महापुरूष मौजूद रहे। इस दौरान श्रीरामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल के त्तवावधान में आयोजित रामानन्द जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन करते हुए श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *