जाट महासभा ने फूंका तृणमूल सांसद का पुतला

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 21 दिसम्बर। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जाट महासभा पंचुपरी ने चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस अवसर पर जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा चुना देश के उपराष्ट्रपति का अपमान करना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद है। उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर विराजमान जगदीप धनखड़ के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा।

ये मात्र उप राष्ट्रपति का अपमान नही, बल्कि देश और दुनिया के तमाम जाटों और किसानों का अपमान है। इसका हम मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। यदि सांसद कल्याण बनर्जी ने सार्वजनिक माफी नही मांगी तो जाट, किसान अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगे। राठी ने राष्ट्रपति से सांसद बनर्जी की सदस्यता समाप्त करने और कठोर दण्ड देने की मांग भी की। आशू चौधरी ने कहा कि जाट समाज का अपमान करने वाले को करारा जवाब दिया जाएगा। प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
प्रदर्शन में चैधरी अजय, सुरेंद्र सिंह, मांगेराम, जसवीर, केपी सिंह, निरंकार, रकम सिंह, जसवंत, योगेंद्र पुनिया, सिकंदर, धीर सिंह, जीतू राठी, संजय तालियांन, रणजीत सिंह, कुशल वीर, देवेंद्र कुंडू, नरेंद्र सिंह, आशीष, शमशेर गिल, अंकुर, अजय राठी, महक सिंह, वीरेंद्र, रविंद्र मलिक, राजबीर, इंद्रपाल, राहुल, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *