खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास-जिलाधिकारी

Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 अगस्त। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा एमसीएस बाल विद्यापीठ कनखल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया का जो अभियान चलाया है।

उससे देश में काफी युवा प्रतिभाएं निखर कर सामने आई हैं। हरिद्वार में भी बास्केटबॉल के कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बास्केटबॉल के खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी और उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री और पूरी सरकार बधाई की पात्र है।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बीएमएल मुंज्याल और जी माउंट लिट्रा के बीच खेले गए पहले मैच में जी माउंट लिट्रा ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल और बीएमएल मुंज्याल के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी पब्लिक की टीम विजयी रही। एमसीएस एवं वैली क्लब के बीच खेले गए तीसरे मैच में एमसीएस ने जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग डीपीएस रानीपुर और एंबीशन हुक के बीच खेले गए पहले मैच में डीपीएस ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच डीएवी पब्लिक स्कूल और दिशा राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमें दिशा राइजिंग स्टार ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच एमसीएस और आर्यन क्लब के बीच खेला गय।ा

जिसमें एमसीएस ने जीत दर्ज की। आचार्यकुलम और ग्रीनवे स्कूल के बीच खेले गए चैथे मैच में आचार्यकुलम विजयी रहा। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय सती कुंड की प्रबंधक वीणा शास्त्री, प्रधानाचार्य नीलम बक्शी, समाजसेवी सतीश त्यागी, अभिषेक त्यागी, देवेंद्र प्रधान, आयोजन समारोह सचिव संजय चैहान, कोषाध्यक्ष शिवम आहूजा, लक्ष्य डूडेजा, इंद्रेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *