अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

Sports
Spread the love

अमरीश


वीर शौर्य बी टीम एवं पेस एकेडमी पहुंची सेमिफाईनल में
हरिद्वार, 24 मार्च। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बृहष्पतिवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम व एचसीसी जमालपुर के बीच तथा पेस एकेडमी भगवानपुर व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच क्वार्टर फाईनल मैच खेले गए। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम व एचसीसी के बीच वीजी स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए पहले क्वार्टर फाईनल में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी जमालपुर की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 17.2 ओवरों मे पूरी टीम 49 रन पर ही सिमट गयी।

एचसीसी की तरफ से राज ने 16 रन, शिवांश 11 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक नहीं पहुंच पाया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आकाश ने 5 ओवर में 11 रन देकर 7 विकेट, अली ने 3.2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए। 50 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम ने 12.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में शोभित ने 19 रन और अयान ने 11 रनों का योगदान किया। एचसीसी की तरफ से पार्थ व आदित्य ने 2-2 विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेने वाले आकाश को क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने उन्हें पुरूस्कृत किया।
पेस एकेडमी भगवानपुर व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस एकेडमी भगवानपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। जिसमें उज्जवल ने 27, आयुष ने 37, शाद ने 16 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में अंश ने 3, दीपांशु कश्यप ने 2, अक्ष ने 2 विकेट लिए। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी जिमखाना की पूरी टीम 27 ओवर में 88 रन बना सकी।

जिसमें युवान ने 25 रन, आर्यन ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। पेस एकेडमी भगवानपुर की तरफ से गेंदबाजी में शाद ने 3, उज्जवल ने 2, आयुष कश्यप ने 2 विकेट लिए।
विनय शर्मा, राहुल गुप्ता, अजय वैद्य व योगेश ने अम्यारिंग एवं अग्रिम शर्मा व अश्विनी मौर्य ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, प्रमेंद्र, कुलदीप असवाल, चंद्रमोहन, अंकित अरोड़ा, अंकेश भाटी, रचित कुमार, राजेंद्र कुमार, संजीव चैधरी आदि उपस्थित रहे।
सीएओएच के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को आॅक्सफोर्ड क्रिकेट क्लब व वीर शौर्य एकेडमी ए टीम के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर तथा राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीजी स्पोर्टस एकेडमी लायन के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउण्ड पर क्वार्टर फाईनल मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *