विडियो:- बुआ की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


देश की सबसे बुजुर्ग मतदाता थी नड्डा की बुआ स्व.गंगा देवी
हरिद्वार, 15 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपनी बुआ की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे। वीआईपी घाट पर उनके तीर्थ पुरोहित ने पूरे विधि विधान से अस्थियों को गंगा में विसर्जित कराया। इस दौरान हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक आदेश चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, संजय सहगल, शांतिकुंज की और से देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंडया सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अस्थि विसर्जन के उपरांत पुरोहित की बही में आवश्यक जानकारी भी दर्ज करायी।

जेपी नड्डा की बुआ 105 वर्षीय गंगा देवी का सोमवार को निधन हो गया था। नड्डा को अपनी बुआ से बेहद लगाव था। वे जब भी कुल्लु जाते थे तो गंगा देवी से मिलने जरूर जाते थे। हिमालय प्रदेश के कुल्लु के शास्त्री नगर निवासी स्व.गंगा देवी देश की सबसे बुजुर्ग मतदाता थी। स्व.गंगा देवी गायत्री परिवार से जुड़ी हुई थी और शांतिकुंज से उन्हें खास लगाव था। बुधवार को नड्डा परिजनों के साथ स्व.गंगा देवी की अस्थियां लेकर देव संस्कृति विसि शांतिकुंज पहुंचे।

देव संस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंडया की अगुवाई में संस्कार प्रकोष्ठ के आचार्यो ने श्राद्ध संस्कार का वैदिक कर्मकांड संपन्न कराया। इसके पश्चात वीआईपी घाट पर अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित किया गया। अस्थि कलश विसर्जन के उपरांत नड्डा पुनःशांति कुुज पहुंचे और अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पंडया व शैल दीदी से भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *