जून में होगा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 25 मई। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह तैयारियां शुरू हो गयी हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिये ’मुख्य अयोजन समिति’ के अलावा 17 अन्य समितियों का गठन किया गया है। जो विश्वविद्यालय प्रशासन का सहयोग करेंगी। कुलपति डा.पी.पी.ध्यानी की अध्यक्षता में गठित समिति में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व परिसर प्राचार्यो के साथ प्रो.ए.के. तिवारी, प्रो.एस.सी. पुरोहित, प्रो.विजय जुुयाल, इंजीनियर आर.पी. गुप्ता और प्रेम कश्यप को भी शामिल किया गया है।

दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य आयोजन समिति व अन्य समितियों के संयोजकों की पिस्टल वीड कालेज आॅफ इन्फोरमेशन टेक्नोलाॅजी में 27 मई को होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रो.एस.पी. सती, डा.प्रीति खंडूडी, प्रा.ए.के. तिवारी, प्रो.एस.सी. नैनवाल, प्रो.डी.सी. गोस्वामी, प्रो.एम.एस. रावत, प्रो.जानकी पंवार, प्रो.गुलशन कुमार ढ़ींगरा, प्रो.राजमणि, खेमराज भट्ट, प्रो.के.एल.तलवार, प्रो0संगीता मिश्र, प्रो.सतपाल सिंह सहानी, प्रो.विजय अग्रवाल एवं प्रो.ए.पी. सिंह भाग लेंगे। जून माह के तीसरे व चैथे सप्ताह में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019, 2020 एंव 2021 की परीक्षाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जायेगी और सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा ’गोल्ड मेडल‘ सम्मनित किया जायेगा।

कुलपति डा.ध्यानी की अनूठी पहल पर विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को ’श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडिल’ से नवाजा जायेगा और पच्चीस हजार रूपए की राशि पुरूस्कार स्वरूप दी जाएगी। कुलसचिव हेमराज भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार सभी 168 सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों, संस्थानों को अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का अवसर दीक्षान्त समारोह में दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की इस पहल से सभी सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों, संस्थानों में खुशी की लहर है। प्रचार प्रसार मीडिया के सदस्य प्रो.राजेश पालीवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की झलक दिखाई देगी। मीटिंग के बाद सभी समितियां अपने कार्य में जुट जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *