श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

Dharm
Spread the love

ब्यूरो


ज्ञान का अथाह भण्डार है श्रीमद् भागवत कथा-हरीश भारद्वाज
हरिद्वार, 5 जुलाई। देवपुरा आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। गंगा तट से कथा स्थल देवपुरा आश्रम तक निकाली गयी कलश यात्रा में कई श्रद्धालु शामिल हुए। कथा का शुभारंभ करते हुए कथाव्यास हरीश भारद्वाज ने कहा कि गंगा तट पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करना बेहद पुनीत कार्य है। श्रद्धालु भक्तों के कल्याण के लिए कथा का आयोजन करने के लिए दत्तात्रेय परिवार बधाई आशीर्वाद का पात्र है। कथाव्यास हरीश भारद्वाज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है। जिसे जितना ग्रहण करो।

जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। कथा के प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण का लाभ तभी है। जब कथा से मिले ज्ञान का आचरण में धारण किया जाए। कथा से मिले ज्ञान के अनुसार आचरण करने जीवन सहज और सरल हो जाता है। जिससे जीवन आनंदमय व्यतीत होता है। प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। कथा के यजमान दत्तात्रेय कन्हैया लाल तिवारी, ज्योति दत्तात्रेय तिवारी, स्वपनिल तिवारी, आंकाक्षा तिवारी, आरणा, निर्मला तिवारी, स्नेहल एवं मयूर ने भागवत पूजन कर कथाव्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *