श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

Dharm
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 13 मार्च। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वाधान में रामनगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। भव्य रूप से निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई। मंत्रोच्चारण के साथ गौरी गणेश, नवग्रह, सर्वतोभद्र मंडल पूजन कर मुनीश्वर घाट सिंहद्वार गंगा तट से हुई कलश यात्रा कथा स्थल पहुंची।

श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया किसी भी यज्ञ एवं अनुष्ठान का शुभारंभ करने से मानव जगत के कल्याण के लिए स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई पूर्व मां गंगा का आवाहन किया जाता है। मां गंगा की कृपा से ही राजा सगर के साठ हजार पुत्रों को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इसलिए किसी भी यज्ञ एवं अनुष्ठान में मां गंगा का आह्वान करने से पित्रों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कथा के संयोजक चिराग अरोड़ा ने बताया पिछले छह वर्ष से हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर रिंकी भट्ट, रेनू अरोड़ा, पंडित गणेश कोठारी, प्रेमदास, ललिता देवी, कमलेश अरोड़ा, आशा, वीरेंद्र शर्मा, हर्ष ब्रह्म, रोजी अरोड़ा, अनु शर्मा, रीना जोशी, अंकिता वर्मा, रिंकू शर्मा, राजरानी, मोनिका विश्नोई, अनिता चैधरी, अल्पना शर्मा, संगीता, पूनम शर्मा, सुषमा त्यागी, सीमा पाराशर, कमल तनेजा, शकुंतला चैहान, अंजू विरमानी, दीप्ति भारद्वाज, मधु इलाहाबादी, किरण चैहान, वंती जड़वानी, दीपिका सचदेवा, सारिका जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *