तनवीर
कलियर शरीफ का पांचवा धाम व उर्स को राज्य मेला घोषित करने की मांग भी की
हरिद्वार, 20 जून। कलियर शरीफ दरगाह के कदीमी खादिम बाबा रोशन अली दरगाह के प्रबंधक छम्मन पीरजी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से कलियर शरीफ दरगाह को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की मांग की है। छम्मन पीरजी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध कलियर शरीफ दरगाह में देश भर से लाखों करोड़ों आस्था जुड़ी हुई है। दरगाह बंद होने के कारण अकीदतमंद मायूस होकर लौट रहे हैं। हाल ही में सरकार ने धर्मस्थल खोले जाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत धर्मस्थल आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। लेकिन कलियर शरीफ दरगाह अभी तक श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जा सका है।
उन्होंने कहा कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी नियमों का पालन कराते हुए कलियर शरीफ दरगाह को भी खोलने की अनुमति देनी चाहिए। छम्मन पीरजी ने सरकार से यह भी अपील की कि कलियर शरीफ को प्रदेश का पांचवा धाम घोषत किया जाए तथा दरगाह पर होने वाले सालाना उर्स को राज्य मेला घोषित किया जाए। उन्होंन कहा कि प्रतिवर्ष होन वाल उर्स में देश भर से लाखों श्रद्धालु जियारत के लिए आते हैं। जिससे सरकार को बड़ी मात्रा में राजस्व भी मिलता है। इसलिए सरकार को उर्स का राज्य मेला घोषित कर श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। दरगाह में श्रद्धालुओं द्वारा दी गयी दान राशि का उपयोग मेले की व्यवस्थाओं में किया जाना चाहिए।
दान के पैसे का उपयोग दरगाह परिसर के सौन्दर्यकरण व श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। छम्मन पीरजी ने कहा कि कलियर शरीफ दरगाह में पूरे जनपद से श्रद्धालु अपनी नेक मुरादें लेकर पहुंचते हैं। लेकिन सरकार द्वारा दरगाह खोले जाने की अनुमति नहीं दिए जाने श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाईन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सभी नियमों का पालन कराते हुए जल्द से जल्द दरगाह को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए।
—————————


