चीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे सरकार-हेमा भण्डारी:-देखे विडियो

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

कमल खड़का

वीर जवानों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा⪫ मेहता

हरिद्वार, 20 जून। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के गलवान क्षेत्र में सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए सरकार से चीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा चीनी उत्पादों के आयात पर रोक लगाने की मांग की। आप जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि चीन की कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है। सरकार का जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए। सरकार को तत्काल चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता

जिससे वह भविष्य में इस तरह की गुस्ताखी करने की हिम्मत ना कर सके। हेमा भण्डारी ने बताया कि सेना के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आम आदमी प्रदेश संगठन की ओर से सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया। जिला सचिव एवं विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि चीन भारत को कमतर आंकने की भूल न करे। आज का भारत 1962 वाला देश नही रहा। चीन के धोखे का जवाब देना भारत जानता है। सरकार को जांबांज भारतीय सैनिकों की शहादत बदला लेना चाहिए। दुनिया को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी देने वाले चीन के उत्पादों को बहिष्कार भी किया जाना चाहिए। चीन की कायराना हरकत के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया। 

रानीपुर विधानसभा प्रभारी संजय मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर चैक बाजार में चीन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संजय मेहता ने कहा कि पूरा देश शहीद जांबांजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। वीर जवानों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाईना सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों पर धोखे से किए गए हमले की जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतना कम है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि चीन के साथ समस्त व्यापारिक संधियां खत्म कर देनी चाहिए।

चीन में निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार के साथ बाॅलीवुड सेलेब्रिटी को चीनी उत्पादों का विज्ञापन बंद करना चाहिए। सभी देश का टिकटाॅक सहित चीन के सभी एप मोबाईल से डिलीट कर देने चाहिए। मीडिया प्रभारी अनूप मेहता ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएंगे। भारतीय सेना चीन को मूंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। सरकार को चीन से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए। साथ ही व्यापारियों को चीनी सामान की बिक्री तत्काल बंद कर देनी चाहिए। इस अवसर पर सनव्वर अंसारी, अंकित शर्मा, अश्विनी कुमार, सुदीप शर्मा, अंकित मेहता, शाहनवाज, संदीप, अशोक अरोड़ा, अरविन्द मेहता, अंकित अग्रवाल आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *