कोरोना मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना की

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 2 जून। प्राचीन मनोकामना शिव सिद्धि मंदिर में भक्तों ने मंदिर के संस्थापक जगदीश लाल शर्मा के सानिध्य में महादेव भगवान शंकर एवं श्री शनिदेव की पूजा अर्चना कर देश दुनिया से कोरोना महामारी समाप्त करने कोरोना मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना की। मंदिर के संस्थापक जगदीश लाल शर्मा ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जनित महामारी का प्रकोप झेल रही है। अलग-अलग रूप लेकर सामने आ रही कोरोना महामारी के चलते भारत में भी लाखों लोग असमय काल के गाल में समा गए।

ऐसे में सभी को अधिक से अधिक धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान से महामारी का प्रकोप शांत करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से की गयी प्रार्थना ईश्वर अवश्य सुनते हैं। शिवसेना के संरक्षक व पूर्व जिला प्रमुख विशाल शर्मा ने कहा जब जब देश पर आपदा आयी है ईश्वर की कृपा से ही उसका शमन हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी को कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए महामारी से स्वयं को अपने परिवार को बचाना चाहिए। कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार आॅक्सीजन की कमी सामने आयी है। उसे देखते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण करने के साथ वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल भी करें। ताकि प्राणवायु आॅक्सीजन मिले और मानव जीवन खुशहाल बने।

इस अवसर पर विकास गुप्ता, विशाल गर्ग, ज्ञानचंद तोमर, जोहार अग्रवाल, दर्शन, विशाल, जगदंबा सिंह, सागर मनचंदा, महावीर सिंह, सतेंदर, मनोज, शुभम पाल, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *