तनवीर
हरिद्वार, 10 जुलाई। कांवड़ मेले में भीड़ बढ़ने और मेले के चरम की और बढ़ने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस बिछड़ों को मिलाने के साथ नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ मेला शुरू होने के एक सप्ताह में 115 बिछड़ों को परिजनों से मिलाया गया। 24 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया।
बिना साइलेंसर वाली बाइक से यात्रा करने पर 67 दोपहिया वाहन सीज किए गए और 102 वाहनों का चालान कर 26 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गुरूग्राम हरियाणा से गन प्वाइंट पर लूटी गयी बाइक से कांवड़ लेने आए एक बदमाश को भी दबोचा गया। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अंग्रेजी व देशी शराब के 727 पव्वे व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। तस्करी में प्रयुक्त 2 कार व 3 स्कूटी जब्त की गयी।