संत समाज ने कायम की सेवा की मिसाल-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 18 अप्रैल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुए इस आपातकाल में संत समाज ने सेवा की जो मिसाल कायम की है वह सराहनीय है। कोरोना से देश की जनता को बचाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। उसे सभी संत महापुरूष और देशवासी मिलकर पूरा करेंगे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि इस संकटकाल में पूरे देश का संत समाज गरीब मजदूरों व निराश्रितों की सेवा में जुटा हुआ है। अखाड़ों, आश्रमों में नियमित रूप से चलने वाले अन्न क्षेत्रों प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है। किसी को भूखा नहीं रहने दिया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में तमाम मठ मंदिरों द्वारा भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर योगदान दिया जा रहा है।

गरीब, असहाय मजदूर वर्ग को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य स्वामी रामदेव महाराज, आचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने इस राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए 25 करोड़ का योगदान दिया है। वहीं शांतिकुंज और निंरजनी अखाड़े ने भी अपनी ओर से एक एक करोड़ का सहयोग और भोजन के पैकेट और कच्चा राशन देकर देश में एक नई मिसाल कायम की है। मा मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी दिनरात गरीबों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि डीएम सी.रविशंकर, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह सहित प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी इस महामारी से लड़ने के लिए बीस बीस घंटे काम कर रहे हैं।

अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान भी सराहनीय है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास, श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, कोठारी जसविन्दर सिंह महाराज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, श्री गंगा सभा,  चण्डी देवी मंदिर के परमाध्यक्ष महंत रोहित गिरी, जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर अर्जुनपुरी, जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज द्वारा भी राहत कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान किया जा रहा है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा और मानवता जीतेगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *