कनखल में भाजपा पार्षद ने चलाया स्वच्छता अभियान भाजपा पार्षद नितिन माणा खुद ही चला रहे हैं सैनिटाइजर मशीन

Social
Spread the love

कमल खड़का

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बना कर कोरोना वायरस से जीतेंगे लड़ाई- माणा
हरिद्वार 18 अप्रैल हरिद्वार नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने कनखल में विभिन्न विभागों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कनखल में जन जागरण और स्वच्छता अभियान जोर शोर से चला रखा है भाजपा के युवा पार्षद और कनखल राम लीला के नितिन माणा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है कनखल में लोगों के घर-घर जाकर भाजपा पार्षद कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बता रहे हैं और घरों में लोगों को सैनिटाइजर मास्क तथा जरूरतमंदों को खाद्यान्न भी बांटा जा रहा है भाजपा पार्षद नितिन माणा तो खुद ही कनखल के हर मोहल्ले में जाकर सैनिटाइजर की मशीन ले जाकर खुद छिड़काव कर रहे हैं
भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं की टीम ने अब तक कनखल के राजघाट ,सती घाट, होली मोहल्ला ,लाटो वाली, म्याना मोहल्ला ,चाकलान ,मोहल्ला मिश्रपुरी मोहल्ला, ज्वालापुर रोड, दक्ष मार्ग समेत दर्जनों मोहल्लों में सफाई करवाई ,मास्क और सैनिटाइजर बांटे, साथ ही उन्होंने इन मोहल्लों में सैनिटाइजर मशीन से छिड़काव करवाया ,उनके साथ पार्षद सुनील कुमार अग्रवाल गुड्डू , शुभम मंडोला ,कनखल राम लीला कमेटी के अध्यक्ष एवं संयोजक शैलेंद्र त्रिपाठी . भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार, मनोज खन्ना आदि मौजूद थे
नितिन माणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने के अभियान को भाजपा के सभी पार्षद और कार्यकर्ता जोर शोर से चला रहे हैं जरूरतमंदों को घर-घर जाकर और झुग्गी झोपड़ी में जाकर भोजन वितरण किया जा रहा है मोदी रसोई के माध्यम से हजारों लोगों को भरपेट भोजन करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही कोरोनावायरस को हरा सकते हैं और इसके लिए स्वच्छता अभियान बेहद जरूरी है कनखल को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर भाजपा पार्षदों ने स्वच्छता अभियान चलाया है
उन्होंने कहा कि किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा उन्होंने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और नगर निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों का स्वच्छता अभियान में सहयोग करने पर आभार जताया, साथ ही स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया, माणा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मी हमारे देश की जीवन रेखा है और उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *