किडजी प्री स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव मनाया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 मार्च। किडजी प्री स्कूल कनखल का छठा वर्षोत्सव डीएसपी प्रशिक्षण, उत्तराखंड पुलिस सुनीता वर्मा के मुखियातिथ्य तथा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में सार्थक ने गीत-हे राम, तू अंतर्यामी सबका स्वामी, जूनियर केजी की बच्ची वन्या ने पल पल भारी मां सीता पर, सीनियर केजी के बच्चे रिया, श्रेयसी, विष्णु, ईशान, नवीन, रुद्रांश आदि ने वंदे मातरम – भोले शंकर आदि समूह गीत मनमोहक एवं भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएसपी सुनीता वर्मा ने कहा कि बच्चों के कोरे कागज रूपी मन एवम मष्टिष्क पर जो संस्कार पड़े हैं वे उनके जीवन का आधार हैं।

सुनीता वर्मा ने किडजी कनखल के प्रेरक और उत्कृष्ट कार्यक्रमों के लिए बच्चों, स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा, सभी टीचर और अविभावकों को बधाई और साधुवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरुरी होते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने अतिथीयों का स्वागत किया।

मीना रावत, दामिनी, रिंकी कुशवाहा, अंकुर कुश, प्रियांश कुमार, सोनिका शर्मा, गौरव सारस्वत, डा.श्रुति, तरुण जोशी, डा.सुरुचि सारस्वत ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम में अर्पित अग्रवाल, शुभम मंडोला एवम अभिषेक अहलूवालिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *