किड्स जी स्कूल का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक सम्पन्न नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Education Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 01 मार्च। कनखल किड्स जी स्कूल ने अपना चतुर्थ स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों अतिथि सम्मान के साथ मनाया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन के संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद भरद्वाज, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. प्रेमचन्द शास्त्री, ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रोहिताश कुंवर, भाजपा नेता नरेश शर्मा, देवराज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कीड्स जी स्कूल कनखल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।
इस मौके पर उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन के संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद भरद्वाज ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तम शिक्षा ही चरित्र निर्माण में सहायक सिद्ध होती है। शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण में भूमिका सुनिश्चित की जा सकती है। अध्ययनरत बच्चों में देश के सम्मान की भावना को जाग्रत करने में अध्यापक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने में सेतु का काम करती है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही उत्तम चरित्र का निर्माण होता है।
स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज ही बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उन्हांेने कहा कि अभिभावकों को भी बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में अपना योगदान देना चाहिए। समाज के शिक्षित होने से ही राष्ट्र सशक्त होगा।
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रोहिताश कुंवर व भाजपा नेता नरेश शर्मा ने कहा कि कीड्स जी स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारियां होनी चाहिए। होनहार बच्चे ही देश निर्माण में अपना भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा, प्रशासक ओ.डी. शर्मा ने आयोजन में आने-वाले अतिथियों व अभिभावकों का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *