किन्नर अखाड़े को चौदहवें अखाड़े रूप में मान्यता दी जाए-संदीप अरोड़ा

Dehradun News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 5 मार्च। गुरूवार देर रात देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने अपने साथियो के साथ श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा और श्रीपंच अग्नि अखाड़े के साधु संतो के साथ साथ किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, अखाड़े के पीठाधीश्वर पवित्रानंद गिरि निम्भोरकर सहित 11 किन्नर संतो का पेशवाई के आर्यनगर चैक ऊंचा पुल पहुंचने पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने संदीप अरोड़ा को आशीर्वाद स्वरूप एक सिक्का भेंट किया।

संदीप अरोड़ा ने कहा कि देश मे किन्नर समाज भी कई बड़े दिव्यांग संगठनो से राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए है और अब इस समाज ने किन्नर अखाड़ा खड़ा कर देश और विदेश मे एक मिसाल कायम की है। उन्होने कहा कि अब किन्नर समाज भी सनातन संस्कृति व धर्म की रक्षा कर अपने अस्तित्व को भली भांति साबित कर रहे है और समाज को संदेश भी दे रहे है। ऐसे मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को सनातन धर्म की रक्षा व हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने में किन्नर अखाड़े के योगदान को देखते हुए इन्हे चैदहवें अखाड़े के रूप मे मान्यता देनी चाहिए। संदीप अरोड़ा ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा किन्नर समाज को थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता दी गयी है। इसलिए अब सरकार को भी किन्नर समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेंशन, अनुदान, रोजगार के लिए ऋण सुविधा प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए। किन्नर समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय नीति बनाई जानी चाहिए।

अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महामंत्री विवेक वर्मा और राष्ट्रीय बजरंग दल के मंत्री अंकित राठौर ने कहा कि किन्नर समाज को राजनीतिक भागीदारी देने के लिए सभी पार्टियों को आगे आना चाहिए। दी जानी चाहिए। स्वागत करने वालो मे अरविंद पांडे, अमरजीत सिंह, दीपक कुमार, अमन शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *