किसान आंदोलन के समर्थन मे सीटू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 26 मार्च। किसान आंदोलन के समर्थन एवं केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध में सीटू कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया। सीटू जिला अध्यक्ष पी. डी.बलूनी और आर.पी.जखमोला ने कहा कि केन्द्र की नागरिको के अधिकारो के हनन पर उतर आई है तथा सामान्य तौर पर किसानों द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि पंूजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना किसी चर्चा के लागू किए गए तीनो किसान विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। नये कृषि कानूनो को निरस्त करते हुये न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी के साथ किसान संगठनों से व्यापक चर्चा कर नए कानून बनाए जाएं। जो किसानों के हित में हों। श्रम कानूनों में किए मजदूर विरोधी संशोधनों को वापस लिया जाए तथा न्यूनतम वेतन 21हजार रूपए प्रतिमाह तय किया जाए।

इस अवसर पर आरसी धीमान, आर.पी.जखमोला, इमरत सिंह, एम.पी.जखमोला, वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार, देवेन्द्र, आशीष, रोबिन, आदेश, भूपेन्द्र सिंह, मोनू, देवेन्द्र, अरुण कुमार, उदयवीर सिंह, अंकुश कुमार, रवि कुमार, जयपाल, विजय पाल सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *