कोरोना के बढ़ते मरीजो को देखते हुए बाजार खुलने का समय बढ़ाना उचित निर्णय नही – सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

   हरिद्वार, 29 मई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शालिग्राम घाट पर उपस्थित होकर बाकी साथियों से फोन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर दुकानों के खुलने का समय 7 से 7 पर अपनी राय सरकार के सामने रखकर फैसले को अनुचित बताया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने बाजार में अनावश्यक ढील बढ़ाने और लाॅकडाउन में छूट देने के निर्णय को उचित नही मानते हुए जिला प्रसाशन हरिद्वार से अपील की है कि समय अवधि को अनावश्यक बढ़ाया जाना उचित नही है।

जो समय चल रहा है उसे भी कम किया जाना चाहिए था। जब कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं तो सरकार को जल्दबाजी में ऐसे निर्णय न लेकर  व्यापारियों के टैक्स माफी, बिजली पानी के बिलो में माफी के साथ राहत पैकेज की घोषणा कर उचित कदम उठाना चाहिए था। सबसे पहले मंदिरों को खोलना चाहिए । शिवशक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि जब यात्री ही नही है ओर अनावश्यक सामान खरीदने के पैसे जनता के पास नही है तो बाजारों में ढील देकर सिर्फ मरीजो को बढ़ाने के अलावा कुछ नही है। समयावधि कम से कम 7 से 1 होनी चाहिए थी ओर अगर ऐसे ही फैसले करने है तो फिर बॉर्डर, पर्यटन, लघु व्यापार सबकुछ खोल देना चाहिए।

लाॅकडाउन पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए। हम सरकार से मांग करते है कि उत्तराखण्ड को महाराष्ट न बनने दे। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं नई बस्ती व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल ने संयुक्त रूप से कहा कि अन्य प्रदेशों में आज हालात खराब है ओर उत्तराखण्ड में पिछले 1सप्ताह से मरीज लगातार बढ़ रहे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो नुकसान ज्यादा उठाना पड़ सकता है। बाकी अब सरकार के निर्णय से व्यापारियों को अपनी ओर समाज की सुरक्षा के लिए स्वयं ही आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा और अगर ऐसा ही करना है तो पर्यटन को भी खोल देना चाहिए।                                

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ज्वालापुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय, जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, ऋषिकुल अध्यक्ष दीपक पांडेय, संजय मेहता, अनूप मेहता, पंकज बंसल, मनोज चैहान, दीपक मेहता, राहुल चैहान, पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, रमन सिंह, तरुण व्यास, प्रीतम सिंह से वार्ता कर राय जानी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *