कोरोना संक्रमण से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए प्लाज्मा दान करने आगे आयें लोग- सुनील अरोड़ा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 2 मई। कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ्य हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा लगातार कोरोना संक्रमितों की सेवा में चैबीस घंटे जुटे हुए हैं। संक्रमित परिवार के लोग लगातार आॅक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं। सुनील अरोड़ा द्वारा आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर मानव सेवा का संदेश समाज को पहुंचा रहे हैं। सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की सेवा व जरूरतों को पूरा करने से संक्रमितों की जान को बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि लोगों को आपसी समन्वय स्थापित कर कोरोना की इस जंग में अपनी सहभागिता निभानी होगी। सुनील अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की कि आॅक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रभावी रूप से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। कालाबाजारी करने वालों के साथ सख्ती दिखानी होगी। सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के जीवन की रक्षा करने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्लाज्मा डोनेट करें। एक दूसरे को प्लाज्मा डोनेट के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी प्लाज्मा दान करने के लिए जनचेतना अभियान चलाना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रांतियों को भी दूर किया जाए। प्लाज्मा दान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। प्लाज्मा दान करने वालों को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं रहता है। सुनील अरोड़ा ने सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि प्लाज्मा दान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।

जिससे कोरोना की जंग को जीता जा सकता है। सुनील अरोड़ा स्वयं भी कोराना संक्रमित हो गए थे। लेकिन आत्मविश्वास व उत्साह एवं उपचार लेकर स्वस्थ होकर अब अन्य लोगों की सेवा में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उनके घर पर लगातार आॅक्सीजन लेने वालों की कतार लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *