खास खबर:-क्षत्रिय समाज ने क्यों दी मेयरपति के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी????

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

क्षत्रिय समाज के पार्षदों ने अमृत योजना के अधिशासी अभियंता संजय सिंह से अभद्रता किये जाने की घोर निंदा करते हुए अशोक शर्मा के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

हरिद्वार, 08 जनवरी। अमृत योजना के अधिशासी अभियन्ता संजय सिंह के साथ मेयरपति अशोक शर्मा द्वारा अभद्रता किये जाने की घटना से हरिद्वार के क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त हो गया। क्षत्रिय समाज के पार्षदों ने पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के कार्यालय पर बैठक कर मेयरपति द्वारा अमृत योजना के अधिशासी अभियन्ता संजय सिंह के साथ मेयर कार्यालय पर की गयी अभद्रता की घोर निंदा की।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयरपति मेयर पद की गरिमा को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं।

उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के दबाव में मेयर अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पा रही हैं, अपनी पत्नी के मेयर बनने के पश्चात अशोक शर्मा राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गये हैं। अपनी बेरोजगारी को दूर करने के लिए वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। कभी वह निगम के अधिकारियों से अभद्रता करते हैं तो कभी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर अमृत योजना व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

शहर को कूड़े के ढेर में तब्दील करने वाले केआरएल के अधिकारियों के साथ उनके मधुर संबंध रहे हैं। अमृत योजना के अधिशासी अभियन्ता संजय सिंह के साथ अशोक शर्मा द्वारा की गयी अभद्रता की क्षत्रिय समाज के पार्षद घोर निंदा करते हैं।
पार्षद ललित सिंह रावत व नागेन्द्र राणा ने कहा कि अशोक शर्मा ने अपनी अराजक कार्यशैली से जहां मेयर पद का अपमान किया है वहीं क्षत्रिय समाज के अधिकारी संजय सिंह का अपमान कर समूचे क्षत्रिय समाज का अपमान किया है जिसे क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्हांेने कहा कि अशोक शर्मा को समझना होगा कि शहर की जनता ने उनकी धर्मपत्नी को अपना मत देकर शहर की सेवा हेतु मेयर चुना था। वहीं अशोक शर्मा पद के मद में चूर होकर हिटलरशाही भरा रवैया अपना रहे हैं। उन्हें कम से कम अपनी धर्मपत्नी से विनम्रता का पाठ पढ़ना चाहिए।
पार्षद ललिता चौहान व कलावती नेगी ने कहा कि सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति को जन समस्याओं को उठाने का तो अधिकार हैं परन्तु हमारे संविधान व संस्कारों में अभद्रता व अराजकता का कोई स्थान नहीं है। यदि मेयरपति अशोक शर्मा ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो क्षत्रिय समाज को एकजुट कर उनका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा।
बैठक में क्षत्रिय समाज के सभी पार्षदों ने मेयरपति अशोक शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनसे अमृत योजना के अधिशासी अभियन्ता संजय सिंह से माफी मांगने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *