कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार। जनपद में चलाये गये कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास जनपद में चिन्हित दस स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार द्वारा 10 स्थान चिन्हित किये गये थे, जहां प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का अभ्यास किया गया। इन केन्द्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट  नियुक्त रहे।


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी इन केंद्रो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ऋषिकुल मेडिकल काॅलेज पहुंच टीकाकरण प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को परखा। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाये गये प्रतीक्षा स्थल, वैक्सीनेशन स्थल, आब्जर्वेशन स्थल इन तीनों स्थानों की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया। कईं बिन्दुओं पर सुधार किये जाने का निर्णय लिया गया। आॅब्जर्वर के माध्यम से आये सुझावों पर कार्य करते हुए टीकाकरण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।


उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे में फ्रंट लाइन वर्कर तथा तीसरे चरण में आमजमानस में टीकाकरण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। कोमोर्बिड केस को भी तीसरे चरण में वरीयता दी जायेगी।

सिविल अस्पताल रूड़की में अनिल कुमार सिंघल, सहायक चकबन्दी अधिकारी रूड़की को  तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन में देव सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी रूड़की प्रथम को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सिविल अस्पताल रूड़की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन हेतु नमामि बंसल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में मंजेश्वरी रावत, बाल विकास परियोजना अधिकारी खानपुर को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में सुशीला कोठियाल, तहसीलदार लक्सर को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

खानपुर एवं लक्सर के स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु पूरण सिंह राणा, उप जिला मजिस्ट्रेट, लक्सर को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर हेतु सुशील कुमार सैनी, तहसीलदार भगवानपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा एस0के0 पाण्डेय, उपजिला मजिस्ट्रेट भगवानपुर को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादराबाद में सोमनाथ सैनी, खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद को, अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिबड़ी में मान सिंह, सहायक निबन्धक, सहकारी समितिया हरिद्वार को तथा ऋषिकुल मेडिकल काॅलेज हरिद्वार में आशीष चन्द्र घिल्डियाल, तहसीलदार हरिद्वार को एवं मेट्रो अस्पताल सिडकुल हरिद्वार में पी0एस0 तोमर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी हरिद्वार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में गोपाल सिंह चौहान, उपजिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *