कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को वाहन पार्किंग बनाये जाने का सौंपा ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका
कुंभ को देखते हुए पार्किंग स्थल सुनिष्चित किया जाये-मयंकमूर्ति भट्ट

हरिद्वार 22 दिसम्बर। प्रदेश व्यापार मण्डल महानगर के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत से भेंट वार्ता कर व्यापारियों की समस्याओं का ज्ञापन प्रेषित किया। व्यापारियों ने ज्ञापन में व्यापारियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को समुचित तरीके से लागू करने की मांग की। व्यापारी अपनी दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन लेकर पहुंचते हैं। वाहन पार्किंग करने को लेकर कई तरह की समस्यायें बनी रहती है। महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा कि व्यापारियों के वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिये।

उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी, अपर रोड, नाई घाट, सुभाष घाट, बड़ा बाजार, गऊ घाट पर लगभग व्यापारियों के 600 प्रतिष्ठान है दो पहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या बनी रहती है जबकि 35 प्रतिशत व्यापारी भीमगोडा खड़खड़ी दूधाधारी चैक, हरिपुर कलां में निवास करते हैं। वाहन पार्किंग की मांग प्रदेश व्यापार मण्डल गुरू के लंगर निकट शौचालय के बीच खाली पड़ी भूमि पर पूर्व से करता चला आ रहा है। जबकि कनखल, रानीपुर ज्वालापुर से आने वाले 65 प्रतिशत व्यापारियों की पार्किंग की व्यवस्था रोड़ी बेलवाला, हाथीपुल निकट शौचालय के समीप खाली भूमि पर सुनिश्चित की जानी चाहिए।

जीरो जोन स्थित व्यापारियों का सामान लाने ले जाने का समय बढ़ाया जाये जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही गंगा के विभिन्न घाटों पर भिखारियों की संख्या बढ़ रही है। इधर उधर भिखारी यात्रियों के साथ बदसलूकी करते है। भिखारियों की जगह को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व महानगर महामंत्री सुमित अरोड़ा ने कहा कि गंगा घाटों पर कुंभ को देखते हुए नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को लागू करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन को देखते हुए व्यापारियों के वाहन खड़े करने की समस्या काफी समय से बनी हुई है। व्यापारियों के लिए पार्किंग स्थल सुनिष्चित किया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान यात्रियों के वाहन भी गंगा घाटों व दुकानों के समक्ष खड़े हो जाते हैं जिससे व्यापार प्रभावित होता है। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने व्यापारियों की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में राजू वधावन, आदेश मारवाड़ी, सुमित शर्मा, रिक्की अरोड़ा, वेदप्रकाश बत्रा, रमेश शर्मा, मनोज सिरोही, आशीष जैन, प्रणव पंचभैया, इशान्त उपाध्याय, ऋषभकांत गिरी, मधुर अरोड़ा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *