विडियो :-बालिका के हत्यारों को सरेआम दी जाये फांसी-राकेश शर्मा

Social
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार 22 दिसम्बर। बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुष लगाने की मांग को लेकर जगजीतपुर निवासियों ने राकेश शर्मा के नेतृत्व में जगजीतपुर मार्ग पर एकत्र होकर प्रशासन का पुतला दहन किया। राकेश शर्मा ने कहा कि आये दिन धर्मनगरी में अपराधिक घटनायें बढ़ रही है। ऋषिकुल काॅलोनी में अभी दो दिन पूर्व ही मासूम बच्ची का बलात्कार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। ऐसी घटनाओें की पुनरावृत्ति न हो पुलिस को ठोस कदम उठाकर आरोपियों को फांसी पर लटकाना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाये। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो रहा है। नषे के सौदागर जगह-जगह नशे की सामग्री उपलब्ध करा रहे है। पुलिस प्रशासन को नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। राकेश शर्मा ने कहा कि यह घटना धर्मनगरी के लोगों के लिए शर्मशार करने जैसी घटना है। जो आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं उनकी गिरफ्तारी तत्काल की जानी चाहिए।

कठोर से कठोर सजा बच्ची के हत्यारों को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन रात्रि गश्त तेज करे। असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाये। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने होगें। ऋषिकुल पीड़िता के परिवार के साथ धर्मनगरी के लोग अपना पूर्ण सहयोग करेगें। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही सुनिष्चित कर नशे के सौदागरों पर लगाम लगाई जाये।

आशीष जोशी रवि कुमार ने कहा कि हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कानून में बदलाव कर ऐसे तत्वों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही की जाये। जिससे समाज में भय का वातावरण समाप्त हो सके। महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा दिलाने में पुलिस निर्णायक भूमिका निभाये। प्रदर्शन करने वालों में एडवोकेट धीर सिंह, सुमित कटारिया, अर्जुन सिंह, अनिल त्यागी, रवि कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, स्नेहा वालिया, जोन्टी, आशु, रितिक, महावीर, अरविन्द, दिनेश धीमान, अंकित सिंह, रवि कुमार, जल सिंह, राजन, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *