कुंभ मेला सफाई कर्मियों का वेतन दिलाने की मांग की

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 17 अप्रैल। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य पूनम बाल्मीकि ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर कुंभ मेले में कार्य कर रहे सफाई श्रमिकों का बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। पत्र में पूनम वाल्मीकि ने कहा कि संभल निवासी खनवा पुत्र मुनीर और उसके साथ लगभग ढाई सौ कर्मचारियों से एक ठेकेदार के एजेंट ने 15 दिन काम कराया। लेकिन उनका वेतन नही दिया गया। सभी कर्मचारी बाहर से आए हैं। उनके पास खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं है और उनको समय से वेतन भी नहीं मिल रहा है।

जिससे वो अपने खाने पीने की व्यवस्था खुद कर सकें। उन्होंने कहा कि कुछ बिचैलियों के द्वारा इन कर्मचारियों का वेतन हड़पने की सूचनाएं भी मिल रही हैं। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सफाई कर्मचारियों को वेतन शीघ्र मिलना चाहिए। देश में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। यदि समय से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला तो उनके सामने वापस घर लौटने की समस्या खड़ी हो जाएगी।

पूनम वाल्मिीकि ने कहा कि यदि इस प्रकरण में सफाई कार्य देख रही किसी एजेंसी की कोई भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहि। ज्ञापन पे्रषित करने के दौरान अशोक तेश्वर, राजेश छाछर, राजेंद्र चोटेला, राजेंद्र श्रमिक, सुशील वाल्मीकि, कन्हैया चंचल आदि श्रमिक नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *