कुंभ मेला सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

तैनाती स्थल पर किया जाए कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन-महीपाल डाॅन

हरिद्वार, 8 अप्रैल। कुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के जिला अध्यक्ष महीपाल डाॅन ने शिवमूर्ति चैक पर धरना दिया। इस दौरान महीपाल डाॅन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम दावों के बीच उत्तराखण्ड में उनकी ही पार्टी के शासन में हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

सफाई कर्मचारियों तेल, साबुन, मास्क, सेनेटाईजर आदि जरूरी सामान भी नहीं दिया जा रहा है। बाहर से आए कर्मचारियों के ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। कर्मचारियों को असुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। उनके लिए टेंट, लकड़ी, लाईट आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे लोग जिनके पास लेबर सप्लाई का लाईसेंस तक नहीं है, अनाधिकृत रूप से सफाई कर्मचारियों की भर्ती करा रहे हैं। जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। फर्जी तौर पर भर्ती दिखाकर सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों का उनके तैनाती स्थल पर भौतिक सत्यापन कराया जाए।

बैंक खातों के जरिए कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए। पूर्व से ही कुंभ मेला कार्यो में लगे कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। कुंभ मेला समाप्ति के दो दिन के अंदर सभी कर्मचारियों को मेला अधिकारी की देखरेख मे वेतन भुगतान किया जाए। नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जाए। महीपाल डाॅन ने बताया कि इस संबंध में एक ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन मेला अधिकारी को भेजा गया है। ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तराखण्ड की राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री, जिला अधिकारी, कुंभ मेला आईजी, कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट को भेजी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *