हरिद्वार, 2 अक्तूबर। 119वां वार्षिकोत्सव मना रही श्री रामलीला समिति लक्कड़हारान ज्वालापुर के रंगमच पर कुम्भकर्ण वध, मेघनाद वध, सुलोचना सती लीला का मंचन किया गया। लीला के मंचन में कलाकारों ने अपनी अभिनय कला व संवाद अदायगी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
अतिथि श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डा.सिद्धार्थ चक्रपाणि, सचिव उज्जवल पंडित, पार्षद अनुज सिंह, समाजसेवी अवधेश पत्थरवाले, अंजना राणा, उमाशंकर वशिष्ठ, अंकुर पालीवाल, अभिनंदन, शशिकांत गर्ग, ईशान भगत, कुणाल कुएंपे वाले, ऋषभ शर्मा, चिन्तन शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक-दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण मल्ल, संरक्षक नरेन्द्र अधिकारी, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागत मंत्री सत्यम अधिकारी, उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणि, मनोज चाकलान, आलोक चौहान, नितिन खेड़ेवाले, राकेश चक्रपाणि, प्रवीण खेड़ेवाले, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, नितीश सिखौला, शशांक सिखौला, गौरव चक्रपाणि, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणि, अरुण भक्त, नीतीश सिखौला, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुँएवाले, नमन चक्रपाणि, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणि, विशाल अधिकारी, अभिषेक भक्त, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविन्द मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि मौजूद रहे।
