तनवीर
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। संविदा, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ नियुक्ति के कर्मचारियो को नियमित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के घटक संगठन स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ, म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने इसे मजदूर हितों में वर्षों से किए जा रहे संयुक्त प्रयासों की बड़ी जीत बताया है। साथ ही प्रदेश सरकार से 2025 की नियमावली में दी गई गाइड लाइन के अनुसार ऐसे सभी कर्मियों को शीघ्र नियमित किए जाने के आदेश प्रदेश की सभी निकायों में भेजे जाने का अनुरोध किया है।
निर्णय का स्वागत करने वालो में श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक, मुरली मनोहर प्रवीण तेश्वर, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संतोष गौरव, मुकुल जोशी, आत्माराम बेनीवाल, सलेकचंद, राजेश छाछर, जितेंद्र तेश्वर, बलराम चुटेला, आनंद कांगड़ा, नानकचंद पेवल, राजू खेरवाल, मनोज छाछर, प्रवीण कुमार, कुलदीप कांगड़ा, जुगनू कांगड़ा, काजल, संदीप, लवकेश, सोनी, किशोर गोड़, दीपक तेश्वर, लोकेश, अरुण बंटी, संनी, अजित, प्रदीप कुमार. कपिल, मुनेश, राजेंद्र बागड़ी, राजेश खेरवाल, काका, गोवर्धन, धीरज, शिवकुमार, अमित, दीपक चावरिया. मुकेश, श्यामी, गोपाल, संजय, सतीश, प्रदीप खेरवाल आदि शामिल रहे।


