विडियो :-लघु व्यापारियों ने सौंपा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 जनवरी। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में आनन्द वन समाधि फुटपाथ के समीप श्रम व सेवायोजन मंत्री डा.हरक सिंह रावत का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लघु व्यापारियों ने गंगा घाटों पर कारोबार करने वाले लघु व्यापारियों को वेडिंग जोन मे विस्थापित किए जाने की मांग करते उन्हें ज्ञापन सौंपा।

लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कैबिनेट मंत्री मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में लघु व्यापारियों को शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत राज्य भर में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र व गंगा घाटों पर फूल, प्रसाद, गंगा जली, चूड़ी माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन में विस्थापित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासन को संयुक्त रुप से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा किसी भी गरीब रेड़ी पटरी वाले का यदि व्यवस्था के नाम पर शोषण किया जाता है तो शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कुंभ मेले में सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता के साथ प्राथमिकता के आधार पर सरकार की और से हर संभव मदद के लिए उचित प्रबंध किये जाएंगे। इस दौरान पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष व लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2016 में डा.रावत द्वारा मंत्री रहते हुए उत्तराखंड के रेडी पटरी वालो के लिए एक सार्थक पहल की गई थी। इसी के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में नगरीय फेरी नीति, पथ विक्रेता अधिनियम राज्य के सभी नगर पालिकाओ, नगर निगमो, नगर पंचायतों में लागू कर लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन, निर्धारित फेरी स्थलों के रूप में व्यवस्थित किए जाने को लेकर निर्देशित किया जा चुका है ।

लेकिन हरिद्वार नगर निगम की उदासीनता व लापरवाही के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आज भी केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन की दरकार है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारियों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो 20 जनवरी को स्ट्रीट वेंडर्स दिवस पर नगर आयुक्त के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत का स्वागत करने व ज्ञापन सौंपने वाले लघु व्यापारियों में प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र पाल, रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजू सिंह तोमर (पिंकी), नीतीश अग्रवाल, तस्लीम अहमद, जयसिंह बिष्ट, गौरव मित्तल, हरिओम चंदेलिया, दीपू मेहरा, अंकित ठाकुर, दारा सिंह, मोहित, प्रभात चैधरी, मोहनलाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *