डीआईजी जगतराम जोशी की अलख, हरिद्वार के व्यापारियों का संकल्प

Business Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 25 फरवरी। डीआईजी जगतराम जोशी के द्वारा जगायी गई अलख को हरिद्वार के तमाम व्यापारी आगे बढ़ा रहे है। सभी व्यापारियों ने गरीब असहाय परिवारों की सेवा करने का संकल्प किया है। वक्त के साथ गरीबों की सेवा करने के इनके संकल्प में बढोत्तरी हो रही है। कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति के नाम पर ये सभी व्यापारी गरीबों की सेवा करने में जुटे है। इसी संस्था के पदाधिकारियों ने बोर्ड बैठक में कुछ नये संकल्प तय किए गए। सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से तमाम आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने तथा गरीब कन्याओं का कन्यादान करने और चार कुष्ठ आश्रमों को प्रतिमाह खाद्य सामग्री देने को परंपरा को आगे जारी रखने पर सहमति बनाई है। इसके अलावा छह गरीब परिवारों को प्रतिमाह राशन देना जारी रखा जायेगा। संस्था के संस्थापक कुमांऊ जोन के डीआईजी जगतराम जोशी ने कुछ सालों पूर्व हरिद्वार के व्यापारियों को प्रेरित कर कुष्ठ रोगियों को राशन दान करने व गरीबों की सेवा करने की अलख जगाई थी। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष नारायण आहूजा ने एक होटल में आयोजित बैठक में सभी सेवा संकल्पों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनाई गई। बोर्ड बैठक में गरीब बालिकाओं के विवाह करने तथा गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनाई। नारायण आहूजा ने बताया कि गरीब बच्चों को किताब, कपड़े, जूते व जरूरत का सामान दिया जाता रहेगा। इसके अलावा 4 मार्च को मां सुरेश्वरी देवी पर एक भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। सुझावों पर सभी ने चर्चा करने के बाद सहमति बनाई। बैठक में संस्था के अध्यक्ष नारायण आहूजा, संस्था के चेयरमैन महेंद्र सिंह वर्मा. राकेश मल्होत्रा. सचिव दीपक सेठी. कोषाध्यक्ष सचिन अरोड़ा. ब्रजमोहन खन्ना. प्रदीप सेठी. संजीव बब्बर. कुंवर वाले. राजकुमार अरोड़ा. ओमप्रकाश विरमानी. शुगर सिंह. हनी कथूरिया. राजकुमार राठौर. विपिन गुप्ता. डॉ राजीव. सरदार जसवीर सिंह. डॉक्टर भविष्य. अरुण चुग. पवन चुग. डॉक्टर सुशील शर्मा. गुलशन भाटिया. राम अरोड़ा. तेज प्रकाश लांबा. प्रेमपाल अरोड़ा. देवेंद्र चावला. सुमित. गौतम गंभीर. राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *