विडियो :-लाखों श्रद्धालुओं ने किया माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 27 फरवरी। माघ पूर्णिमा पर देश भर से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के लिए एक दिन पूर्व ही लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए थे। शनिवार को भी लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। ब्रह्म मुर्हत में सवेरे चार बजे शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने स्नान करने बाद सूर्य को अध्र्य देकर परिवारों को लिए मंगल कामना की और दान पुण्य किया। हरिद्वार मे कुंभ मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।

हालांकि सरकार ने अभी कुंभ की अधिसूचना जारी नहीं की है। लेकिन अधिकांश श्रद्धालु माघ पूर्णिका स्नान को भी कुंभ स्नान ही मान रहे हैं। शास्त्री मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। माघ पूर्णिका का स्नान उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्वपूर्ण है जो पूरे माघ महीने आराधना करते हैं। पूरे माह ईश्वरीय आराधना करने बाद पूर्णिमा को गंगा में स्नान के साथ ही उनकी आराधना पूरी होती है।

ऐसी मान्यता है की माघ पूर्णिमा का गंगा स्नान करने मात्र से 10 हजार अश्वमेघ यज्ञ के सामान पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर परिवार और देश दुनिया को कोरोना के खतरे से मुक्त करने की कामना की।


माघ पूर्णिका स्नान को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 9 जोन और 23 सेक्टरों में बांटा गया है। हरकी पैड़ी सहित प्रमुख घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। सभी प्रमुख घाटों पर कड़ी चैकसी के साथ खुफिया एजेंसियों को भी तैनात किया गया है। कोरोना के मद्देनजर बॉर्डर और घाटों पर श्रद्धालुओं की रैंडम सैम्पलिंग भी की गयी।


माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पीआरडी के जवानों को भी तैनात किया गया है। बॉर्डर से लेकर गंगा घाटों तक आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग से लेकर कोविड-19 संक्रमित मरीज को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर जिलाधिकारी कृष्ण किशोर मिश्रा ने बताया कि कुंभ मेला माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए 350 पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है। 100 से ज्यादा पीआरडी जवानों को हर की पौड़ी सहित गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया है।

पीआरडी जवान गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को स्क्रीनिंग के साथ उचित दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं। एडीएम केके मिश्र ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उचित दूरी बनाते हुए मरीज को सकुशल कोविड-19अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था भी पीआरडी के जवानों को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *