रविदास जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक
गुरू रविदास ने समाज को नई दिशा देने का काम किया-आदेश चौहान
हरिद्वार, 27 फरवरी। शनिवार को धर्मनगरी में संत शिरोमणि रविदास जयंती श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। रविदास जयंती के अवसर पर जगजीतपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा की ओर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। बैण्ड बाजों व भव्य झांकियों के साथ अंबेडकर पार्क से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा जगजीतपुर अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर निरंजनी अखाड़ा चौक, हल्दौर देवता मंदिर, शिवपुरी कॉलोनी, पीठ बाजार होते हुए वापस अंबेडकर पार्क पर आकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि संत गुरु रविदास ने समाज को नई दिशा दी। सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ मानवता की भलाई का संदेश दिया। सभी को संत गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को जीवन में ग्रहण करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने अपनी तपस्या के बल पर समाज का उद्धार किया। सर्व समाज से जात पात भेदभाव मिटाने का काम किया।

पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा है कि संत रविदास ने कुरीतियां व अंधविश्वास दूर कर समाज को सही दिशा दिखाई। सभी को संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर समाज में फैली छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों हो खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए। पार्षद विकास कुमार ने कहा कि संत रविदास ने पूरे समाज को एकता, सच्चाई एवं कर्म की राह दिखाई।

समस्त प्राणियों की रक्षा तथा सत्य मार्ग पर चलने का मार्ग संत रविदास ने प्रशस्त किया। शोभायात्रा में अमित, अंकित सैनी, सनी, उमेश, कमल राजपूत, जितेंद्र, प्रदीप कुमार, विनय कुमार, रविंद्र कुमार, मुकेश, पुलकित, प्रवीण दास, राहुल धर्मवीर, पंकज राज, विक्की बाबा, जसवाल बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *