रुड़कीः नशे के लिए प्रयोग होने वाले दवाओं की बिक्री का गोरखधंधा रुकने का नमा नहीं ले रहा है। ड्रग विभाग व एंटी नारकोटिक्स टीम ने गांव पाडली गुर्जर में छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाओं की खेप बरामद हुई है।
गंगनहर कोतवाली के गांव पाडली गुर्जर में भारत मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती व एंटी नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान मौके से 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा मिली।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिले में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर व थोक विक्रेताओं का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छापेमारीके दौरान एक मेडिकल स्टोर को सीज किया गया है
छापेमारी के दौरान सीआइयू टीम से अंकुर शर्मा, एसओजी प्रभारी रुड़की अश्वनी कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनिता भारती, मेघा, अमित कुमार आजाद आदि मौजूद रहे।