विडियो:-सनातन फूड व सनातन रसोई का शुभारंभ

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वारए 26 नवम्बर। देश पर दिन प्रतिदिन हिंदू सनातनियों को झुकाने का प्रयास किया जा रहा है। खाने में कुछ भी मिला दिया जाता है। जिससे धर्म को हानि हो रही है। उसी को देखते हुए सनातन रक्षक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी की परिकल्पना से सनातन फूड व सनातन रसोई को देशभर में चलाने की तैयारी चल रही है। उसी को देखते हुए आर्य नगर चौक रेलवे फाटक मार्ग पर सनातन फूड व सनातन रसोई का पहला आउटलेट खोला गया।

जिसमें पूर्ण सात्विक भोजन दिया जाएगा। सनातनी फूड आउटलेट का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाशए महंत रविपुरीए एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डाण्सुनील बत्राए भाजपा नेता डाण्विशाल गर्ग ने किया। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने का प्रकल्प लगातार जारी है। कई बड़ी घटनाएं देश में लगातार देखने को मिल रही हैं। हिंदू धर्मावलंबियों का धर्म लगातार खतरे में है और उनके खाने में ऐसी चीजों को मिलाकर धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

सनातन रक्षक परिषद से जो एक सकारात्मक पहल सनातनी फूड सनातनी रसोई के रूप में की गई है। वह सराहनीय है। यह पूरे देश में जल्द शुरू हो जाएगा। जिसकी शुरुआत तीर्थ नगरी हरिद्वार से हुई है। अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष डाण्सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सनातन फूड और सनातन रसोई सनातनियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। सात्विक भोजन हिंदू सनातनियों को दिया जाएगा। सनातन रक्षक परिषद की योजना है कि पूरे देश में इससे हिंदुओं के धर्म को बचाया जा सके और सात्विक भोजन दिया जा सके।

इस अवसर पर हनुमान मंदिर के महंत रविपुरीए सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्माए डाण्विशाल गर्गए जिला अध्यक्ष पूजा राजपूतए आरती मेहताए भाजपा नेता संजीव चौधरीए अजय नामदेव सहित सनातन रक्षक परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *