लीडरशिप व्यक्ति के आन्तरिक गुणों का दर्पण है-डा.शिवकुमार चौहान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 11 अप्रैल। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय मे बीपीईएस पाठयक्रम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के साथ संवाद करते हुये डा.शिवकुमार चैहान ने कहा कि अच्छे-बुरे गुणों की जटिल एवं सुव्यवस्थित रचना का नाम मनुष्य है। वाहय गुण एवं व्यवहार प्रदर्शन के आधार पर व्यक्ति को अच्छा अथवा बुरा मान लेना सही नही है। व्यक्ति के वास्तिविक गुण अथवा व्यवहार को जानने के लिए लीडरशिप एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। लीडरशिप व्यक्ति के आन्तरिक गुणों का दर्पण है। उन्होंने कहा कि लीडरशिप जीवन के आकर्षण का महत्वपूर्ण पहलु है।

जिसके बल पर व्यक्ति का वैकल्पिक विश्लेषण कर व्यवहार के छिपे पक्ष को जानने मे मदद मिलती है। लीडर की विशेषताएं एवं उपलब्धियां बेहतर लीडरशिप की प्राथमिक जरूरत है। लीडर का अनुभव समस्या समाधान मे अहम रोल निभाता है। शिक्षा के क्षेत्र मे कैरियर बनाने वाले छात्रों को लीडरशिप के माध्यम से स्व-आकलन एवं साक्षात्कार को प्रभावी बनाने मे मदद मिलती है। इस दौरान छात्रों ने लीडरशिप के गुणों को जानने के लिए अनेक समसामायिक प्रश्नों के समाधान प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *