तनवीर
हरिद्वार, 29 सितम्बर। भारतीय जागरुकता समिति एवं जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा चमनलाल लॉ कालेज लंढौरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर मे छात्र-छात्राओ को विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी। कालेज के प्राचार्य, अध्यापकों व अतिथीयों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
एडिशनल एसपी जीआरपी सुश्री अरूणा भारती ने छात्र-छात्राओं को गत वर्ष लागू हुए अधिनियम बी.एन.एस., बी.एन.एस.एस., बी.एस.ए. के विषय में जानकारी दी। इसके पश्चात
भारतीय जागरुकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने वकालत से सम्बन्धित विभिन्न बारीकियों और पोक्सो अधिनियम की जानकारी दी।
एसएचओ मंगलौर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से संबधित अपराधों की जानकारी दी व उनसे बचाव के विषय में जागरूक किया। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर संदीप नेगी ने ट्रैफिक से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का वर्णन करते हुए उनसे बचने के तरीकों से अवगत कराया।
परिवहन कर रविन्द्र सैनी ने ड्राइविंग के नियमों और उनकी उपेक्षा करने पर लगने वाले अर्थदंड की जानकारी दी। अधिवकता भूप सिंह ने विद्यार्थियों को आपराधिक विधि से संबंधित विभिन्न विधियों के विषय में अवगत कराया। एडीजीसी लकसर अनिल कुमार ने दीवानी विधि से संबंधित अनेक विषयों पर जानकारी दी व सिविल से संबंधित छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर सामान्य भाषा में दिए। अधिवक्ता रेनू उपाध्याय ने विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए विधि व्यवसाय को समाज सेवा से भी जोड़ने की अपील की।
मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सिमरनजीत कौर ने विद्यार्थियों को निःशुल्क विधिक सेवा के पात्रों की सूची के संबंध में जानकारी दी और नशे से संबंधित कानूनों, उनसे बचाव के तरीकों पर चर्चा की साथ ही साइबर अपराध से संबंधित जानकारी भी दी।
चमन लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि विधि के विद्यार्थीयों मे कानून का ज्ञान होने के साथ अनुशासन का होना भी अनिवार्य है।
चमनलाल लॉ कालेज के प्राचार्य डा.गिरीश कुमार कपिल ने कहा कि छात्रों का यह सफर सिर्फ कानून की पढ़ाई तक सीमित नहीं है। यह न्याय, सेवा और जिम्मेदारी की ओर बढ़ने की दिशा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण की यात्रा है। कालेज के कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चमन लाल लॉ कॉलेज लंढौरा के अध्यापक डा.सोनम, डा.देवेन्द्र, डा.सपना, मौ.जिक्रिया, डा.शिवानी, डा.पारुल शर्मा, राजवीर सिंह, कुसमाकर नाथ, शिवांक शर्मा, कार्यालय अधीक्षक आर.पी. भट्ट, कार्यालय सहायक अभिषेक भारद्वाज और शाहबान मलिक, पुस्तकालय प्रभारी मोहित नालेवाल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुष्यंत शर्मा, प्रमोद मलकानी, सत्तार, सचिन व आकाश आदि उपस्थित रहे।