फोटो जर्नलिस्ट व आऊटडोर फोटोग्राफर मंच ने की लाॅकडाऊन के नियमों का पालन करने की अपील

Social
Spread the love

सरकारी नियमों का पालन कर संक्रमण रोकने में सहयोग करें-संतोष उपाध्याय

हरिद्वार, 24 मार्च। आउटडोर फोटोग्राफर मंच के अध्यक्ष भीमसेन रावत ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतें अपने बच्चों, बजुर्गो और पड़ोसियों सभी को इस बारे में जागरूक करने की कोशिश करें। कोरोना एक बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति की बीमारी है। कोरोना वायरस को हल्के में ना लें और इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दें। भारत सरकार व प्रदेश की सरकारों और जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे आदेशों का पालन करे। सतर्क रहें और घबराए नहीं। सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का गंभीरता पूर्वक पालन करें। इसी में सब की सुरक्षा और समझदारी है। किसी भी आपात स्थिति में सरकार द्वारा की जा रही प्रचार प्रसार की व्यवस्था अनुसार संपर्क करें। अपने और समाज के हित में यही सबसे महत्वपूर्ण कार्य समय की मांग है। बिना हम लोगों के आपसी सहयोग के सरकार भी असहज स्थिति में होती है।

निर्देशों का पालन कर हम अपना और अपने सगे संबंधियों व सरकार को इस वायरस से बचा सकते हैं। दूसरी और फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष उपाध्याय व महामंत्री तनवीर अली ने भी सभी से लाॅकडाऊन का पूरी तरह पालन करने की अपील की। संतोष उपाध्याय व तनवीर अली ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनहित में सरकार ने लाॅकडाऊन का निर्णय किया है। अधिकांश लोग इस व्यवस्था का पालन कर रहे हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर दूरी बनाना बेहद जरूरी है। इसीलिए सरकार को लाॅकडाऊन जैसा कदम उठाना पड़ा है। जिससे लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें। सभी को नियमों का पालन करते हुए संक्रमण का फैलाव करने में सहयोग करना चाहिए। पत्रकार जगत भी संकट की इस घड़ी में सहयोग कर रहा है। ऐसे में सभी पत्रकारों व छायाकारों को भी सरकारी  निर्देशों का पालन करना चाहिए। बाहर निकलते समय माॅस्क पहने, हाथों को बार बार सेनेटाइजर से धोएं। रविन्द्र सिंह, शिवांग अग्रवाल, लव शर्मा, राजेश् कुमार, वासुदेव राजपूत, नरेश दीवान शैली, राजन सहगल, धर्मेंद्र भट्ट आदि ने भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *