रूड़की, लकसर, भगवानपुर में भी भेजा जाएगा राशन-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 22 अप्रैल। मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी की अध्यक्षता में सिविल सोसायटी आॅरगेनाइजेशन की बैठक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी हरबीर सिंह, श्रीमहंत राम रतन गिरी, प्रदीप शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, रामानंद इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक वैभव शर्मा

एडवोकेट अविनाश शर्मा, एडवोकेट प्रदीप जगता, प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, राहुल वर्मा, मुदित अग्रवाल, रुपेश वालिया, आशीष मिश्रा ,मयूर सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, जहांगीर मलिक, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक में सिविल सोसायटी के माध्यम से किये गये कार्यो की  समीक्षा की गई एवं उपस्थित सभी से सुझाव आमन्त्रित किये गये। बैठक में श्रीमहंत रवींद्र पुरी द्वारा कोरोना वायरस आपदा में फंसे लोगों की निरंतर मदद के लिए सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा उनका धन्यवाद एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा उनसे भेंट कर उन्हें अवगत कराया गया कि रुड़की, लक्सर, भगवानपुर आदि स्थानों पर भी भोजन और राशन की अत्यंत आवश्यकता है।

उनके इस अनुरोध पर शीघ्र ही एसडीएम रुड़की, एसडीएम लक्सर और एसडीएम भगवान पुर के माध्यम से इन स्थानों के लिए राशन की पांच सौ किट की व्यवस्था शीघ्र की जा रही है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा हरिद्वार से लगे जो स्थान छूट गए हैं। उन स्थानों के लिए भी  राशन की व्यवस्था की जा रही हैं। यथा शीघ्र वहां भी राशन पहुंचाया जायेगा। बैठक में सिविल सोसायटी के विस्तार पर भी विचार किया गया। जिस को शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। बैठक स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, टीना, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुरवन आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *